झांसी : बेकाबू कार नदी में गिरी, साले-बहनोई की मौत
टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बेकाबू कार नदी में जा गिरी। हादसे में साले और बहनोई की मौत हो..
टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बेकाबू कार नदी में जा गिरी। हादसे में साले और बहनोई की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, थाना मऊरानीपुर के धकरवारा निवासी मुदित तिवारी गुरसराय के रहने वाले सतन कुमार अग्रवाल की गाड़ी चलाता था।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी : यूपी के डिफेन्स कॉरिडोर के लिए इन कंपनियों ने किया 4500 करोड़ का निवेश
गुरुवार की शाम को मुदित अपने बहनोई बल्लन के साथ टोड़ी फतेहपुर निवासी मित्र के घर आयोजित जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे।
अधिक रात होने के चलते वह लोग शुक्रवार को कार से वापस घर लौट रहे थे, तभी टोड़ीफतेहपुर के पास अचानक राजापुर मोड़ पर कार असंतुलित होकर सीधे पथराई नदी में जा गिरी।
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी है। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें - लोकभवन के सामने आए एक ही परिवार के पांच लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास
हि.स