झाँसी : मुख्यालय का कार्यभार सम्हालते ही उप - नियंत्रक ने कराया वृक्षारोपण
नागरिक सुरक्षा नियंत्रक / जिलाधिकारी झाँसी के निर्देशानुसार आज नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रांगण में नवागंतुक उप नियंत्रक...
झाँसी। नागरिक सुरक्षा नियंत्रक / जिलाधिकारी झाँसी के निर्देशानुसार आज नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रांगण में नवागंतुक उप नियंत्रक जय राज तोमर के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नवागंतुक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर ने नागरिक सुरक्षा लखनऊ मुख्यालय में सेवाएं देने के बाद मुरादाबाद में पदस्थ रहने के बाद नागरिक सुरक्षा ( सिविल डिफेंस) झाँसी का कार्यभार सम्हाला है।
वहीँ नागरिक सुरक्षा नियंत्रक / जिलाधिकारी झाँसी के निर्देशानुसार आज नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रांगण में नवागंतुक उप नियंत्रक जय राज तोमर के नेतृत्व एवं सहायक उप नियंत्रक सुनील सिंह, प्रभारी सहायक उप नियंत्रक सुमित गौर के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों छायादार वृक्षों को झाँसी मुख्यालय प्रागण में रोपित किया गया ।
जिसमें नगर के गणमान्य नागरिक तथा नागरिक सुरक्षा के वार्डन पदाधिकारी बालकिशन कुशवाहा (पूर्व चीफ वार्डन), शील कोपरा (डिप्टी चीफ वार्डन), दिलीप अग्रवाल (एस ओ टू चीफ), डिवीजन वार्डन भूपेंद्र खत्री, डिवीजन वार्डन (रि) अतुल अग्रवाल, आई सी ओ प्रगति शर्मा, पोस्ट वार्डन पीयूष शर्मा, डिप्टी पोस्ट वार्डन आकाश कुलश्रेष्ठ, संजय सिंह गौर, कालका प्रसाद, वंदना पांडे, कल्पना सिंह, सोनू केसरी, रेनू सेंगर, सिद्धार्थ बौद्ध, विशाल राय, जितेंद्र कश्यप, विमलेश राजपूत, नीलम राजोरिया, संतोष कुशवाहा, बृजमोहन त्रिपाठी, कमल रैकवार, आदर्श मिश्रा, साबिर खान, संजय दुबे सहित अन्य स्वयंसेवकों द्वारा कार्यालय प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण किया गया।