महिला पर अश्लील टिप्पणी का आराेपित दरोगा लाइन हाजिर
शिकायत कर्ता महिला के मामले की जांच के दौरान महिला के पति से फोन पर महिला को लेकर अश्लील टिप्पणी करने वाले...

झांसी। शिकायत कर्ता महिला के मामले की जांच के दौरान महिला के पति से फोन पर महिला को लेकर अश्लील टिप्पणी करने वाले एसआई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया है। यह एक्शन पुलिस कप्तान ने मामला संज्ञान में आने के बाद लिया। लाइन हाजिर करते हुए दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश भी दिए है।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के लिए मौसम की चेतावनी
एसएसपी राजेश एस ने सोशल मीडिया पर सकरार थाना में तैनात दारोगा दिग्विजय ने एक महिला के शिकायती पत्र की जांच के दौरान उसके पति को फोन कर महिला के विषय में अश्लील टिप्पणी की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराकर एसआई दिग्विजय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे प्रकरण में विभागीय जांच के आदेश भी दिए है।
यह भी पढ़े : GOLD की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी स्थिर
गौरतलब है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमे एक दरोगा महिला के पति से महिला को लेकर अश्लील वार्तालाप रहा है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे संज्ञान लेकर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






