रात के अंधेरे में धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी का अवैध खनन
कोतवाली क्षेत्र के चरखारी रोड स्थित टिकरिया, कस्बा खेड़ा मौजा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में मिट्टी के अवैध खनन...
जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रकों से हो रहा अवैध परिवहन, प्रशासन पर उठे सवाल
राठ (हमीरपुर)। कोतवाली क्षेत्र के चरखारी रोड स्थित टिकरिया, कस्बा खेड़ा मौजा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में मिट्टी के अवैध खनन और परिवहन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रात के अंधेरे में भारी भरकम जेसीबी मशीनों से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है और सर्द हवाओं व शीत लहर के बीच माफिया बेखौफ होकर इस काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार रात्रि करीब 11 बजे के बाद मिट्टी खनन से जुड़े लोग सक्रिय हो जाते हैं। आधा सैकड़ा से अधिक ट्रैक्टर और ट्रक अवैध रूप से मिट्टी निकालकर उसका परिवहन करते हैं। ये वाहन चरखारी रोड इलाके से होते हुए रामलीला मैदान के रास्ते नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में फर्राटा भरते नजर आते हैं। अधिक चक्कर लगाने की लालच में इन वाहनों की रफ्तार भी अत्यधिक तेज रहती है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से ही मिट्टी के अवैध खनन और परिवहन का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। एक ट्रैक्टर चालक ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि जहां-जहां अवैध खनन किया जा रहा है, वहां खदान और तालाबनुमा गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो भविष्य में बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं।
चालक ने यह भी दावा किया कि अवैध मिट्टी खनन कराने के लिए एक पूरा सिंडिकेट सक्रिय है, जिसमें एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के गुर्गों की अहम भूमिका बताई जा रही है। वहीं दो दिन पूर्व शूट किए गए एक वीडियो में अवैध मिट्टी खनन और परिवहन करते वाहनों के बीच स्थानीय पुलिस की नीली बत्ती लगी एक कार को छुपते हुए देखा गया, जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन से न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि सड़कों की हालत भी खराब हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र को इस समस्या से निजात मिल सके।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
