हमीरपुर : पति और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौत

जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में गहरी नींद में सो रहे एक दम्पति पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया...

May 23, 2025 - 13:14
May 23, 2025 - 13:15
 0  61
हमीरपुर : पति और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौत

गंभीर हालत में पति मेडिकल कालेज रेफर

हमीरपुर। जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में गहरी नींद में सो रहे एक दम्पति पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पति जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। उसे यहां के सरकारी अस्पताल से मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई हैं। फील्ड यूनिट मौके पर जांच कर रही है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में बीत रात अनिल राजपूत (30) पत्नी गीता देवी (26) के साथ सोया हुआ था। साथ में उनकी तीन साल की बेटी शान्हवी भी सो रही थी। आधी रात के बाद अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लोहे की राड से पति और पत्नी के सिर पर कई वार किए। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हत्यारे मासूम बच्ची को छोड़कर मौके से भाग गए। घटना की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल अनिल को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज व सीओ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।

सूचना पाते ही शुक्रवार को एसपी डाॅ. दीक्षा शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचीं। घटना की जांच के लिए फील्ड यूनिट को लगाया गया है। खोजी कुत्ता भी घटनास्थल पर छोड़ा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना को लेकर पड़ोसियों और अन्य लोगों से जानकारी जुटा रही है।

एसपी ने बताया कि सोते समय पति और पत्नी के सिर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है। इससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल पति को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बच्ची सही सलामत है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है, जल्द ही वर्कआउट होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0