पतारा गांव में श्री राम जानकी मंदिर में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

विकासखंड क्षेत्र के पतारा गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर लालदास बाबा आश्रम परिसर में एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया...

Dec 16, 2025 - 17:55
Dec 16, 2025 - 17:56
 0  1
पतारा गांव में श्री राम जानकी मंदिर में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

48 लोगों की हुई आंखों की जांच, सात मरीज मोतियाबिंद से पीड़ित पाए गए

23 पात्र ग्रामीणों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड

कुरारा (हमीरपुर)। विकासखंड क्षेत्र के पतारा गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर लालदास बाबा आश्रम परिसर में एक दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 48 ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई, जिसमें सात लोगों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। चिन्हित मरीजों को ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजा जाएगा।

गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आयुष्मान मित्र मनीष द्वारा 23 पात्र ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए, जिससे उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

शिविर के आयोजन में समाजसेवी गणेश तिवारी (बचरौली), अहिवरन सिंह सहित अन्य सहयोगियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0