हमीरपुर : केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं निरंजन को फोटोग्राफरों ने बताई पीड़ा

अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउन्डेशन के तत्वावधान में बुधवार को फोटोग्राफरों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मिलकर सरकार से आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग की है...

Oct 21, 2020 - 19:57
Oct 21, 2020 - 20:04
 0  1
हमीरपुर : केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वीं निरंजन को फोटोग्राफरों ने बताई पीड़ा
  • तीन सूत्रीय ज्ञापन से फोटोग्राफरों ने की आर्थिक मदद की मांग

कोरोना संक्रमण काल में फोटोग्राफी का व्यवसाय पूरी तरह से चरमरा गया है। जिससे परिवार भी अब भुखमरी के कगार पर आ गया है।

यह भी पढ़ें - ऐसा क्या हुआ कि सीमा ने अपनी सहेली की भरे बाज़ार चाकू से हत्या कर दी

अखिल भारतीय फोटोग्राफर फाउन्डेशन के जिलाध्यक्ष कुंदन निषाद के नेतृत्व में अनूप कुमार सोनकर जिला उपाध्यक्ष, अजीत सिंह निषाद जिला कोषाध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह श्रीवास्तव महासचिव, रानू सिंह कर्णधार, रामप्रकाश निषाद समेत अन्य फोटोग्राफरों ने यमुना पुल पार बरीपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री को तीन सूत्रीय ज्ञापन देकर बताया कि कोरोना संक्रमण काल में वैवाहिक और अन्य कार्यक्रम न होने से फोटोग्राफरी का व्यवसाय पूरी तरह ठप है। जिससे फोटोग्राफर आर्थिक संकट से जूझ रहे है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : बिकरू कांड के शहीदों को नमन करते वक्त नम हो गई आंखें

फोटोग्राफरों ने व्यवसाय को चलाने के लिये विशेष ऋण योजना फोटोग्राफरों के लिये शुरू करने और प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में सरकारी योजनाओं के माध्यम से फोटोग्राफरों को काम दिये जाने की मांग की है। मंत्री ने फोटोग्राफरों को इस समस्या को लेकर कार्यवाही कराये जाने का आश्वासन भी दिया।  

यह भी पढ़ें - बांदा में प्रेमिका के बच्चे ले जाने का पिता ने किया विरोध, प्रेमी ने गोली मारी

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0