हमीरपुर : सपा नेता व ग्राम प्रधान समेत 30 लोग जुआं खेलते गिरफ्तार

स्वाट टीम व सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने हमीरपुर शहर के रमेड़ी इलाके में लाखों रुपये के दांव लगाते सपा नेता एवं ग्राम प्रधान समेत 30 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है...

हमीरपुर : सपा नेता व ग्राम प्रधान समेत 30 लोग जुआं खेलते गिरफ्तार

  • मौके से 5.34 लाख रुपये की नकदी 29 मोबाइल फोन, चार कारें, दो मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी बरामद

पुलिस ने जुएं के फड़ से 5.34 लाख रुपये की नकदी, 29 मोबाइल फोन के, चार लक्जरी कारें, दो मोटरसाइकिलें व एक स्कूटी की बरामदगी करने का दावा किया है, जबकि यहां पचास लाख से अधिक रुपये का खेल जुएं के फड़ में चलने की पूरे शहर में चर्चायें है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट मंडल में एक और रेप की घटना से सनसनी, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज दोपहर सदर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हमीरपुर नगर के रमेड़ी मुहाल में राजू दीक्षित के अर्ध निर्मित मकान में जुआं चलने की सूचना मुखबिर की मिली थी जिस पर स्वाट टीम प्रभारी बृजेश चन्द्र यादव, उपनिरीक्षक संजय वर्मा, नीरज पाठक, उपनिरीक्षक गौरव चौबे, राजेश साहू व हेड कान्सटेबिल के अलावा 13 सिपाहियों ने छापेमारी की।

यह भी पढ़ें - झांसी : आय व जाति प्रमाणपत्र बनवाने के बहाने युवती के साथ दुष्कर्म

  • जालौन, कानपुर देहात और आसपास के इलाकों से आकर अर्ध निर्मित मकान में खेला जा रहा था जुआं 

मौके से मिश्रीपुर कुरारा निवासी लोकेन्द्र पाल सिंह, रमेड़ी हमीरपुर निवासी अमित तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी, पंधरी सुमेरपुर निवासी बाले उर्फ अरविन्द कुमारस मानू सिंह, रमेड़ी निवासी योगेश पाण्डेय, कदौरा जालौन निवासी रामराज, लक्ष्मीबाई तिराहा हमीरपुर निवासी यासीन, कुरारा निवासी राकेश, अल्लापुर भोगनीपुर कानपुर देहात निवासी अखिलेश सचान, भैसापाली कुरारा निवासी नंद किशोर शुक्ला, उरई जालौन निवासी वफाती, मिश्रीपुर निवासी विनय कुमार, शिवनी कुरारा निवासी अनिल कुमार, पाली कुरारा निवासी राजकुमार, सुमेरपुर निवासी आकाश सिंह, वीर सिंह, रमेड़ी निवासी वीरेन्द्र निषाद, कुरारा निवासी रंजीत धोबी, सरसई कुरारा निवासी राजेश पाल, मीरपुर भोगनीपुर कानपुर देहात निवासी हिमांश पुत्र शिवकुमार, श्याम बाबू प्रजापति, नया पटेल नगर उरई जालौन निवासी लतीफ, रमेड़ी निवासी बालकृष्ण, खरुसा ऐट जालौन निवासी राहुल, रमेड़ी निवासी मधु कुमार, शुभम तिवारी, अंकुर पाण्डेय, कुरारा निवासी अमित, बबीना कदौरा जालौन निवासी करमेन्द्र व नदेहरा ललपुरा के ग्राम प्रधान व सपा नेता निवासी मिस्वाक उल हसन को गिरफ्तार कर पुलिस ने जुएं के फड़ से 507800 रुपये की नकदी, तलाशी में 25095 रुपये की नकदी, 19 मोबाइल फोन, दो स्कार्पियो कार, स्विफ्ट डिजायर कार, बलैनी नेवी कार, दो मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी तथा ताश के पत्ते के साथ ही तीन नई ताश की गड्डियां बरामद की गयी है।

यह भी पढ़ें - बांदा : चाचा ने छात्र के दोस्त के साथ मिलकर रची थी अपहरण की साजिश

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार जुआड़ी जालौन, कानपुर देहात तथा आसपास के इलाकों से यहां चोरीछिपे खेलने आते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमों को इस सराहनीय कार्यवाही के लिये दस हजार रुपये का ईनाम देकर पुरस्कृत किया जायेगा। रमेड़ी में चर्चायें भी हो रही है कि यहां पचास लाख से अधिक नकदी लेकर जुआड़ी हारजीत के दांव लगा रहे थे। ये काफी दिनों से खेल रहा था लेकिन सटीक मुखबिरी होने पर सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0