खाद की किल्लत को लेकर किसानों के बीच हुई मारपीट
जिले में खाद की किल्लत को लेकर सोमवार को किसानों के बीच मारपीट हुई। उरई गल्ला मंडी परिसर के पीसीएस कृषक सेवा...
जालौन। जिले में खाद की किल्लत को लेकर सोमवार को किसानों के बीच मारपीट हुई। उरई गल्ला मंडी परिसर के पीसीएस कृषक सेवा केंद्र पर यह घटना हुई। रात से लाइन में लगे किसानों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने लाइन तोड़ दी। दूसरे किसानों ने उन पर धावा बोल दिया, जिससे जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
यह भी पढ़े : उप्र के संभल मस्जिद विवाद मामले में अब तक 25 गिरफ्तार, सात प्राथमिकी दर्ज
इस वक्त खेतों में बुवाई का काम चल रहा है। इसके लिए किसान खाद के संकट को लेकर जूझ रहे हैं। सोमवार को जालौन के उरई पीसीएफ सेवाकेंद्र पर किसानों के बीच खाद को लेकर मारपीट हो गई। लाइन में लगे किसानों के बीच दूसरे किसानों ने सेंधमारी की कोशिश की तो इसी बात को लेकर वहां पर झगड़ा हो गया। नौबत मारपीट तक आ पहुंची। इस मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कह चुके हैं कि राज्य में डीएपी खाद की कोई किल्लत नहीं है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे परेशान न हों।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : उप्र में दिसम्बर के पहले सप्ताह तक बढ़ सकती है सर्दी, आने वाले 5 दिनों तक धुंध के आसार
यह भी पढ़े : जालौन : स्कूल बस का पहिया चढ़ने से 8 साल की छात्रा की मौत