जिला मजिस्ट्रेट ने साइबर जागरूकता शिविर के आयोजन के निर्देश दिए
जिला मजिस्ट्रेट शिवशरणप्पा जी.एन. ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट द्वारा अवगत कराया गया है कि...
चित्रकूट। जिला मजिस्ट्रेट शिवशरणप्पा जी.एन. ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश शासन के आई.टी. एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अनुभाग-1 लखनऊ के निर्देशानुसार मोहित बजाज (अधिवक्ता), साइबर एक्सपर्ट एवं उनकी टीम द्वारा जनपद में 28 नवंबर 2024 को साइबर अपराध, साइबर कानून एवं फॉरेंसिक विज्ञान से संबंधित विषयों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े : चित्रकूटधाम मंडल के उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें : आयुक्त
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मुख्य शिविर आयोजित होगा। इसके साथ ही जनपद के अन्य कार्यालयों, विद्यालयों और संस्थानों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है।
जिला मजिस्ट्रेट ने मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 28 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त संस्थानों और विद्यालयों को चिन्हित कर आयोजन सुनिश्चित करें। साथ ही, 26 नवंबर तक आयोजन से संबंधित सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़े : उप्र के संभल मस्जिद विवाद मामले में अब तक 25 गिरफ्तार, सात प्राथमिकी दर्ज
इसके अतिरिक्त, शिविर के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इन कार्यक्रमों में भाग ले सकें। पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं और मोहित बजाज एवं उनकी टीम को समय पर सूचित किया जाए।