मामूली कमी में किसानों का गेहूं रिजेक्ट न करें : डीएम

गेहूं सामन्यत : रिजेक्ट न किया जाये, उन्हें अपना गेहंू साफ करने का पर्याप्त समय दिया जाये। केन्द्र प्रभारी वास्तविक कृषकों..

मामूली कमी में किसानों का गेहूं रिजेक्ट न करें : डीएम

गेहूं सामन्यतः रिजेक्ट न किया जाये, उन्हें अपना गेहंू साफ करने का पर्याप्त समय दिया जाये। केन्द्र प्रभारी वास्तविक कृषकों से ही गेहंू क्रय करें तथा नियमित रूप से आॅनलाइन फीडिंग करें। किसी भी दशा में कृषकों को परेशान न किया जाये।

यह निर्देश रबी विपणन वर्ष-21-22 हेतु न्यून्तम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं खरीद की कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने दिये।

उन्होने कार्यशाला में उपस्थित समस्त क्रय संस्थाओं के जिला प्रभारियों तथा केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि कृषकों का यदि किसी केन्द्र प्रभारी द्वारा जानबूझ कर कृषक को परेशान किया जाता है और प्रकरण की जांच कराये जाने पर शिकायत सत्य पायी गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना पर जारी की नई गाइड लाइन, देखें यहाँ

कार्यशाला में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा क्रय नीति, स्टेशनरी, बैनर, स्टेन्सिल, क्रय केन्द्रों से डिपो पर गेहूं प्रेषण का रोस्टर पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस वर्ष गेहंू की खरीद ई-पाॅप मशीन से की जायेगी।

कृषक अपने पंजीयन प्रपत्र में अपना नाॅमनी नियुक्त कर सकेगा, जो क्रय केन्द्र पर गेहंू विक्रय हेतु अधिकृत होगा। सभी क्रय केन्द्रों की जीओ टैंगिंग करायी गयी है, जिन्हेें खाद्य विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध एन्ड्रायड एप पर देखा जा सकता है।

मण्डल प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम बांदा द्वारा जनपद में गेहूं भण्डारण की स्थिति एवं कार्ययोजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा ई-प्रक्योरमेण्ट व डाटा फीडिंग आदि की जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने सचिव मण्डी द्वारा मण्डी परिसर में क्रय केन्द्रों एवं कृषकों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाएं, गेहूं की नीलामी की व्यवस्था, व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इलेक्ट्राॅनिक कांटो का सत्यापन शुल्क आज ही बाट माप विभाग में जमा करने के निर्देश दिये गये। 

यह भी पढ़ें - क्या 31 मार्च 2021 तक रद्द रहेंगी सभी ट्रेनें ? जानिए खबर की सच्चाई

जिलाधिकारी ने धान क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारियों को निर्देशित किया कि कृषकों का अवशेष भुगतान प्रत्येक दशा में 20 मार्च, 2021 तक तथा अवशेष कस्टम चावल का सम्प्रदान 31 मार्च, 2021 तक कराया जाये।

बैठक में इन्द्रभान सिंह, सम्भागीय लेखाधिकारी खाद्य चित्रकूटधाम सम्भाग, मण्डल प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम  सुनील कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी,  बीरेन्द्र बाबू दीक्षित सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबन्धक सहकारिता, गोविन्द कुमार उपाध्याय जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - हाईकोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पर लगाई रोक

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0