संतुलन बिगड़ने से निजी बस पलट कर खाई में गिरी, 13 यात्री घायल
यूपी के जनपद बांदा में शनिवार की शाम अतर्रा से कमासिन की ओर जा रही एक प्राइवेट यात्री बस संतुलन बिगड़ने से पलट...
यूपी के जनपद बांदा में शनिवार की शाम अतर्रा से कमासिन की ओर जा रही एक प्राइवेट यात्री बस संतुलन बिगड़ने से पलट गई। बस पलट कर खाई में गिरी जिससे सभी यात्री चीखने पुकारने लगे।घटना अतर्रा थाना क्षेत्र के नगवारा गांव में घटित हुई। दुर्घटना में 13 यात्री घायल हो गए हैं जबकि कुछ लोगों के बस के नीचे दबे होने की आशंका पर क्रेन से बस को हटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - जल्द ही शहर का महाराणा प्रताप चौक नए रूप में नजर आएगा, हटाया गया अतिक्रमण
शनिवार को लगभग शाम 5 बजे अतर्रा से ओरन कमासिन की ओर जा रही प्राइवेट यात्री बस यूपी 90 ई 9072 जैसे ही ओरन रोड पर नगवारा गांव के समीप पहुंची तभी असंतुलित होकर पलट कर खाई में गिर गई। बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों ने रोना चिल्लाना शुरू कर दिया। तब तक गांव वालों की नजर इस दुर्घटना पर पड़ी। तभी ग्रामीणों ने दौड़ कर बस के आगे का शीशा तोड़कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
यह भी पढ़ें - नवीन एवं आधुनिक कृषि तकनीकियों के ज्ञान का संगम होगा किसान मेला
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आज एक प्राइवेट बस कमासिन की तरफ जा रही थी। जो संतुलन बिगड़ने से पलट गई। इसमें 25 यात्री सवार थे। इनमें से 13 यात्री घायल हुए हैं
यह भी पढ़ें - सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा वार्ड नं. 16 में सीसी रोडों का लोकार्पण
जिनमें एक महिला यात्री की हालत नाजुक है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य सभी यात्रियों का अतर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। इस बीच खबर है कि बस के नीचे किसी यात्री के दबे होने की आशंका से क्रेन को बुलाकर बस को सीधा किया जा रहा है।