जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां

जिलाधिकारी  शेषमणि पांडेय ने आज जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण.

Jul 23, 2020 - 19:19
Jul 23, 2020 - 20:06
 0  3
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां
DM Chitrakoot did surprise inspection of district hospital

इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, अल्ट्रासाउंड एक्सरे मशीनें, जच्चा-बच्चा वार्ड, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, दवा वितरण कक्ष, पट्टी कक्ष, वाह्य रोगी विभाग, पोषण पुनर्वास केंद्र, आयुष्मान भारत कक्ष, सीटी स्कैन आदि को देखा।साफ-सफाई ठीक नही मिली,इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता को निर्देश दिए कि साफ-सफाई ठीक ढंग से कराएं।

यह भी पढ़ें : श्री राम मंदिर निर्माण पूजन के ऐतिहासिक क्षण का बांदा भी बनेगा साक्षी

उन्होंने मरीजों से दवा की उपलब्धता तथा भर्ती मरीजों से भोजन आदि की जानकारी की जिसमें मरीजों ने बताया कि उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से जानकारी की कि आप लोगों द्वारा आज कितने मरीजों को देखा गया और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि जो सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज पाए जाए तो उनका शत प्रतिशत सेंपलिंग अवश्य कराएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी से यह भी कहा कि जो लोग जांच के लिए आ रहे हैं यहां पर भीड़ अधिक लग रही है और कर्मचारियों को लगाकर समय से लोगों की अल्ट्रासाउंड व एक्सरे आदि जांचें करायी जाएं। निरीक्षण के दौरान वार्ड ब्वॉय व स्टाफ नर्स  प्रॉपर ड्रेस में न पाए जाने पर उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि आप लोग प्रॉपर ड्रेस पर रहे और पोषण पुनर्वास केंद्र पर व्यवस्था ठीक न होने पर पोषण पुनर्वास केंद्र की प्रभारी दीक्षा सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : बाँदा में 27 मरीजों को मिली होम आइसोलेशन की सुविधा : नई पालिसी लागू

रक्त कोष में चार यूनिट रक्त पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुत कम है और व्यवस्था करें जिला अस्पताल में 41 लोगों का आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया था, इस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि और अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड कराएं। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड पर सभी व्यवस्थाएं क्रियाशील रहना चाहिए इसका आप विशेष ध्यान दें।

निरीक्षण के दौरान डॉ रवि द्विवेदी के  अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि यह जिला अस्पताल से अक्सर अनुपस्थित रहते हैं इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि इनके खिलाफ कार्यवाही कराएं।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं  ठीक नहीं है सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा ले नहीं तो मैं आपके खिलाफ कार्यवाही करूंगा मुझे किसी भी दशा में जिला अस्पताल पर कोई कमी नहीं मिलनी चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0