दमोह : शाला में गरबा उत्सव का आयोजन

लक्मनकुटी सेक्टर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़िया में नवांकुर संस्था द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर...

Oct 10, 2024 - 08:16
Oct 10, 2024 - 08:18
 0  1
दमोह : शाला में गरबा उत्सव का आयोजन

दमोह। लक्मनकुटी सेक्टर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़िया में नवांकुर संस्था द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा पूजन और गरबा उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गरबा प्रस्तुतियां दीं, जिसमें उन्होंने मां दुर्गा को अपनी भक्ति अर्पित की।

इस अवसर पर शिक्षक जयकुमार जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक मेल-जोल को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि भारत विविध धर्मों का देश है, जहां हर समुदाय अपनी परंपराओं और धर्म के प्रति कर्तव्यों का पालन करता है। इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से न केवल धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और एकजुटता को भी प्रोत्साहन मिलता है।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अजीता मिश्रा समेत समस्त शाला परिवार के शिक्षक उपस्थित रहे। गरबा उत्सव का आयोजन जयकुमार जैन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0