कमिश्नर और डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने मंगलवार रात रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया..

कमिश्नर और डीएम ने रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण

बांदा। ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने मंगलवार रात रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने काशीराम कॉलोनी और बस अड्डे के पास स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय गृहों में मूलभूत सुविधाओं जैसे कंबल, रजाई, गद्दे, चादर, पीने के पानी, प्रकाश, और अलाव की व्यवस्था को परखा। साथ ही पुरुष और महिलाओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था की जांच की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में आने वाले लोगों का आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर और फीडबैक रजिस्टर की जांच की। साथ ही वहां कार्यरत कर्मचारियों का नाम और ड्यूटी चार्ट सार्वजनिक स्थान पर चिपकाने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने आश्रय गृहों में ठहरे लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने शहर के सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, और मंदिरों के पास नियमित अलाव जलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी अमित शुक्ला, तहसीलदार राधे श्याम सिंह, और नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0