वन स्टाप सेंटर का महिला आयोग सदस्य ने किया निरीक्षण
जनपद में मिशन शक्ति के तहत राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने दूसरे दिन सवेरे वन स्टॉप सेंटर गढीवा...

बच्चों को कराया अन्न प्रासन, महिलाओ को आयोग के संबंध में दी जानकारी
समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश
चित्रकूट। जनपद में मिशन शक्ति के तहत राज्य महिला आयोग सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने दूसरे दिन सवेरे वन स्टॉप सेंटर गढीवा का औचक निरीक्षण किया। जहां सारी व्यवस्थाएं सुवस्थित पाई गई। प्रभारी ने बताया कि केंद्र में वर्तमान में चार लड़कियां शरणागत है। दो के बयान के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। सदस्य ने काउंसलर से भी पूछताछ की। काउंसलिंग रजिस्टर, प्रवेश रजिस्टर व उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र बनाड़ी का निरीक्षण कर उपस्थित बच्चों का अन्नप्राशन खीर खिलाकर किया। वहां पर उपस्थित महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत चल रहे अभियान के बारे में जानकारी दी। आयोग के बारे में बताया गया। इसके अलावा महिलाओं से उनकी समस्याएं भी पूछी। जिस पर कुछ महिलाओं के शौचालय, राशनकार्ड, पेंशन तथा ज्यादातर महिलाओं को जननी सुरक्षा के तहत मिलने वाली धनराशि का लाभ न मिलने आदि की शिकायतें सामने आई। जिसको संज्ञान में लेते हुए सदस्य ने प्रार्थना पत्र मांगे। संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
विकास भवन में चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कर्मियों के एक दिवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई सदस्य ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा सभी हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण भवन कार्यालय में संवाद से समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीसी एनआरएलएम ने सदस्य का स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित समूह की महिलाओं को आयोग के विषय में जानकारी दी गई। तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बने के लिए प्रेरित करते हुए आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा बनाने जाने वाले उत्पाद को वह स्वयं खरीदेंगे और अधिकारियों को भी खरीदने के लिए कहा। इस मौके पर हब की टीम से प्रिया माथुर, मीनू सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, सीडीपीओ महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






