फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का टीम ने किया निरीक्षण
लोक निर्माण विभाग की टीम ने देवांगना से लेकर शहर तक बनने वाली फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया...

चित्रकूट। लोक निर्माण विभाग की टीम ने देवांगना से लेकर शहर तक बनने वाली फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा तीर्थक्षेत्र की ओर जाने वाली गडढायुक्त सड़कों की मरम्मत का काम जारी रहा।
हवाई पटटी से लेकर शहर के पटेल तिराहे तक बनने वाली सड़क के कार्य का लोनिवि के अधिशाषी अभियंता अखिलेश कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर तक सड़क बनाने का काम चलेगा। अभी इस फोरलेन की सड़क एसपी आवास के सामने से लेकर गणेश बाग मोड़ तक की फोर लेन सड़क तैयार हो गई है। मेला बाद इसमें आगे काम होगा। अभी इतनी सड़क बनने से श्रद्धालुओं का काफी राहत होगी। निरीक्षण के दौरान एई बलराम प्रजापति, एई सुशील श्रीवास्तव व जेई जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






