सुभाष चैलेंज कप : रायबरेली ने 159 रनों से जीता मैच
सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप डी का दूसरा लीग मैच सुभाष सपोर्टिंग क्लब और रायबरेली के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य...
चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप डी का दूसरा लीग मैच सुभाष सपोर्टिंग क्लब और रायबरेली के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शिशिर कुमार पांडेय एवं विशिष्ठ अतिथि अशोक देवगन, सौरभ जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्रापत किया।
रायबरेली ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। बल्लेबाज जानसन 50 गेंद में 56 रन और विपिन 31 गेंद में 42 रनो का सहयोग दिया। गेंदबाज शंभू 4 ओवर 43 रन और विवेक 3 ओवर 33 रन 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुभाष की टीम 12 ओवर 10 विकेट खोकर 64 रन में ऑल आउट हो गई। सुभाष की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे समसुद्दीन 19 गेंद 20 रन और इरफान 7 गेंद 8 रन की पारी खेली। रायबरेली की तरफ से गेंदबाजी करने आए अभिषेक 4 ओवर 1 मेडेन 11 रन 5 विकेट और अमित 3 ओवर 20 रन 3 विकेट झटके। रायबरेली ने इस मुकाबले को 159 रनों से जीत लिया। मैच के मैंन ऑफ द मैच अभिषेक रहे। मैच के अंपायर लोकेश और हैदर जहान, स्कोरर दीपक मिश्रा रहे। समापन मैच के मुख्य अतिथि राजा बुंदेला उपाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास निगम झांसी, विशिष्ठ अतिथि अजीत सिंह, अवनीश गुप्ता शहजादे आदि मौजूद रहे। क्लब के एसके कमल, संदीप, रामचंद्र, अरुण कुमार सिंह आदि का योगदान रहा। आज ग्रुप डी का क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर और रायबरेली के बीच खेला जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
