कैरियर निर्माण के लिए करेें पूरे मनोयोग से पढ़ाई : एसडीएम
राजकीय हाइस्कूल सेमरिया चरणदासी में सोमवार को कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने शानदार विज्ञान मॉडल...
बाल वैज्ञानिकों के शानदार मॉडल ने किया ध्यानाकर्षण
चित्रकूट। राजकीय हाइस्कूल सेमरिया चरणदासी में सोमवार को कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने शानदार विज्ञान मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए।
मेले में मानिकपुर के उपजिलाधिकारी मोहम्मद जसीम ने कहा कि छात्रों को अपने कैरियर के निर्माण के लिए पूरे मनोयोग से पढ़ाई करनी चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों के जरिए बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलता है। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने कहा कि विद्यालय के छात्र अपना कैरियर बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए देश के निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य डॉ सनत कुमार द्विवेदी ने विद्यालय के वर्ष भर के कार्यक्रम, गठित समितियों, पाठ्यक्रम की पूर्णता आदि की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की क्रियाशीलता एवं विद्यालय द्वारा कराएं जा रहे प्रयासों का उत्साहवर्द्धन करना है। मेले में बच्चों द्वारा अलग-अलग विषयों पर मॉडल तैयार किए गए थे। इसके अलावा प्रयोगशाला में जल संचयन, पृथ्वी गति, सड़क सुरक्षा आदि के मॉडल ने सबका ध्यान आकर्षित किया। कैरियर हब में विद्यालय टाइम टेबल, पाठ्यक्रम, अवकाश सूची, विद्यालय की समितियां, क्बल, संघ आदि का विवरण प्रदान किया गया।
इस मौके पर राजकीय हाइस्कूल के प्रधानाचार्य रामेश्वर पाण्डेय इटवा डूडैला, शारदा प्रसाद गुप्ता रौली कल्याणपुर, भैरों प्रसाद बड़ी मडैयन, हरिश्चन्द्र घुरेटनपुर, जिला समन्वयक विवेक सिंह, पुस्तकालय प्रभारी डॉ प्रदीप शुक्ल, जिला क्रीड़ा प्रभारी अवधेश सिंह, डॉ शशिकांत त्रिपाठी, संदीप करवरिया, शिक्षक कैलाश चन्द्र शुक्ल, चन्द्रभान, सुमित कुमार साहू, कुंवर सिंह, नोडल शिक्षक अजय कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
