छात्रों ने पेयजल परियोजना मार्कण्डेय घाट बाणसागर का किया भ्रमण

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने निर्देश पर आयोजित अकादमिक...

Mar 17, 2025 - 09:51
Mar 17, 2025 - 09:55
 0  2
छात्रों ने पेयजल परियोजना मार्कण्डेय घाट बाणसागर का किया भ्रमण

हर घर जल योजना संयंत्र को छात्र-छात्राओं ने देखा

चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने निर्देश पर आयोजित अकादमिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के एम.एससी. पर्यावरण विज्ञान तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने स्टडी टूर पेयजल परियोजना मार्कण्डेय घाट बाणसागर का भ्रमण किया।

यह भी पढ़े : यूपी में बीजेपी जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानें आपके जिले में किसे मिली कमान

ज्ञातव्य हो कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर जल  योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश जल निगम सतना द्वारा उक्त  परियोजना मारर्कंडेय घाट, बाणसागर में संचालित की जा रही है।  लार्सन एण्ड टूब्रो (एल एण्ड टी) कंपनी को कार्यदाई संस्था के रूप में चुना गया है। स्टडी टूर लेकर गए ऊर्जा और पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सतना जिले के 5 ब्लाक एवं 1019 गांवों में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाना है। इसमें लगभग 292 ओवरहेड वॉटर टैंकों के माध्यम से लगभग 3 लाख परिवारों को पेयजल मुहइया कराया जाना है। उक्त परियोजना में मुख्य रूप से दो संयंत्र इंटेक वेल एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट संचालित किए जा रहे हैं। प्रयोगशाला में मुख्य रूप से पेयजल का रंग, गंध, चालकता, गंदलापन, टीडीएस, पीएच., क्षारकता आदि का मापन किया जाता है। प्रयोगशाला में केमिस्ट्र के रूप में कार्यरत पूर्व छात्र पंकज मिश्रा पदस्थ हैं। स्टडी टूर में एमएससी पर्यावरण विज्ञान तृतीय सेमेस्टर के 15 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। छात्रों को पेयजल आपूर्ति को भौतिक रूप से देखने का मौका मिला। संयंत्र भ्रमण के दौरान इं. शिवम त्रिपाठी संयंत्र इंचार्ज, इं. एसपी सिंह सहायक कंस्ट्रक्शन निर्माण प्रबंधक, इं. राम मोहन वरिष्ठ सिविल इंजीनियर, पंकज मिश्रा केमिस्ट आदि ने संयंत्र के विषय में जानकारी दी।

यह भी पढ़े : बांदा जिले में बीजेपी जिलाध्यक्ष के रूप में राजपूत की घोषणा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0