राज्य महिला आयोग सदस्य ने महिलाओं की सुनी समस्याएं
जनपद में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा के आगमन पर सर्किट हाउस में अधिकारियों की उपस्थिति...

चित्रकूट। जनपद में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा के आगमन पर सर्किट हाउस में अधिकारियों की उपस्थिति व जिला प्रोबेशन अधिकारी की अगुवाई में महिला जनसुनवाई की गई। जिसमें विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन तथा स्पॉन्सरशिप योजना के लाभार्थियों व महिला उत्पीड़न, नारी हिंसा, घरेलू हिंसा आदि महिला शोषण के आवेदन भी सदस्य को दिए गए। जिसका जल्द निस्तारण तथा जिले के सभी अधिकारियों को सभी राज्य व केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






