सखी वन स्टाप सेंटर का किया निरीक्षण
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रधान न्यायाधीश परिवार...

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
अधिकाधिक निस्तारित कराएं परिवार न्यायालय के वाद
चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राकेश कुमार यादव की अध्यक्षता में 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए बैठक सम्पन्न हुयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि परिवार न्यायालय से संबंधित वादों के निस्तारण के लिए वादकारियों व उनके अधिवक्ताओं के मध्य आपसी सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया। इसी क्रम में सखी वन स्टाप सेण्टर गढीवा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वन स्टॉप सेण्टर में लगे कैमरे कार्य करते हुये पाये गये। दो कैमरों कार्य नहीं कर रहे थे। जिनको सही कराने के सम्बन्ध निर्देश दिये गये। इस मौके पर रंजीता द्विवेदी केन्द्र प्रभारी, अंजू मल्टीपरपज चौकीदार, ऊषा देवी सिक्योरिटी गार्ड, उपासना अधिकार मित्र पीएलवी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






