एसपी ने परेड का निरीक्षण कर पुलिस लाइन का किया भ्रमण
एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया...
चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन्स में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ, तत्पर और अनुशासन बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम कराए गए। स्वास्थ्य के लाभ के लिए परेड की दौड़ करायी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी आरआई को सुधार के लिए निर्देशित किया गया। परेड में शामिल अधिकारी, कर्मचारी को अनुशासन, एकरूपता और कर्तव्यनिष्ठा के संबंध में बताया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवहन शाखा जाकर थानों से आयी समस्त चारध्दो पहिया वाहनों, 112 पीआरवी वाहन तथा परिवहन शाखा में रखे वाहनों का निरीक्षण कर प्रभारी परिवहन शाखा को वाहनों की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। डायल 112 कार्यालय, आवास परिसर, आरटीसी बैरक, सीपीसी कैन्टीन, मंदिर, भोजनालय, ऑर्मरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात यामीन अहमद, प्रतिसार निरीक्षक रामाशीष यादव, प्रभारी आरटीसी शिवमूरत यादव, पीआरओ पंकज तिवारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
