चित्रकूट : पुलिस ने हत्यारोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
तमंचे से गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया है। कब्जे से आलाकत्ल...

आलाकत्ल तमंचा, कारतूस, चैनयुक्त नुकीली लाठी बरामद, गुटखा के विवाद में मारी दी थी गोली
चित्रकूट। तमंचे से गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया है। कब्जे से आलाकत्ल तमंचा बरामद कर कार्रवई की गई है। हत्यारोपी के खिलाफ थााना में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
मंगलवार को एसपी कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागृह में पत्रकारों से रूबरू हुए एसपी एके सिंह ने बताया कि सोमवार की देर शाम पहाड़ी थाना क्षेत्र के कलवारा बुजुर्ग गांव के शिवचरण उर्फ कल्लू बाजपेयी (50) अपने घर के बाहर दुकान पर था। तभी गांव का शेष नारायण उर्फ पिंटू मिश्रा पुत्र गिरीश कुमार पहुंचा और गालीगलौज करते हुए गुटखा व सिगरेट की मांग किया। पैसा न देने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद तमंचे से गोली मारदी। इसी बीच गांव का ही लक्ष्मी नारायण तिवारी चारा लेकर आ रहा था। घटना देख पकड़ने का प्रयास किया तो उसे भी गोली मार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन फानन अस्पताल ले गए। जहां कल्लू बाजपेयी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मी नारायण को गंभीर दशा के चलते प्रयागराज रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी ने घटना स्थल का मुआयना कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में मंगलवार को पहाड़ी थानाध्यक्ष ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर पिपरोदर चौराहा से हत्यारोपी पिंटू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से तमंचा व चार कारतूस समेत एक नुकली चैन युक्त लाठी बरामद किया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपी के विरुद्ध पहाड़ी थाने में आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में पहाड़ी थानाध्यक्ष रीता सिंह, अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव, दरोगा जंगबहादुर सिंह, अरमान आलम, अभिनव प्रताप सिंह, चालक नरेन्द्र पाल सिंह, सिपहाी दीपक सिंह, सचिन कुमार, आनंद, शरद कुमार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






