ब्लास्टिंग के दौरान धंसा पहाड़ का हिस्सा, मलबे में दबने से तीन मजदूर गंभीर घायल

भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ पर ब्लास्टिंग के दौरान अचानक पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा कर ढह गया...

Apr 25, 2025 - 12:57
Apr 25, 2025 - 12:58
 0  1
ब्लास्टिंग के दौरान धंसा पहाड़ का हिस्सा, मलबे में दबने से तीन मजदूर गंभीर घायल

तीन पोकलैंड, एक डंपर भी हुए क्षतिग्रस्त

चित्रकूट। भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ पर ब्लास्टिंग के दौरान अचानक पहाड़ का एक हिस्सा भरभरा कर ढह गया। इससे नीचे पत्थर ढुलान व तुडान कर रहे तीन पोकलैंड मशीन व एक डंपर दब गए। मौके पर मौजूद तीन मजदूर भी इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए। आनन फानन पटटाधारक व उसके सहयोगियों ने जेसीबी की मदद से दबे मजदूरों को निकाल कर सतना के अस्पताल में भर्ती कराया है।

गोंडा पहाड़ पर खनन क्षेत्र 1037 राजा द्विवेदी की खदान व 1038 एमपी जायसवाल की खदान में प्रतिदिन की तरह रात में खनन व तुडान का काम चल रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार एक इंच की ब्लास्टिंग स्वीकृत होने के बाद भी वहां पर चार इंच की ब्लास्टिंग चल रही थी। नीचे पोकलैंड से पत्थर तुडान व डंपर से ढुलान चल रहा था। देर रात को अचानक 38 नंबर की ओर से एक चटटान ऊपर से नीचे गिरी और पहाड़ का एक हिस्सा नीचे की ओर ढहने लगा। मौके पर चीख पुकार मच गई। कई मजदूर चीखते हुए जान बचाकर भाग निकले। जबकि सोनभद्र के मकरी निवासी शिवकुमार साहू, भरतकूप के भारतपुर दगदई निवासी नवल किशोर उर्फ छोटू व बांदा के भमोरी बदौरा निवासी सुदामा मलबे में दब गए। मलबे में तीन पोकलैंड व एक डंपर भी दब गए। जानकारी होते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण, एडीएम उमेश चंद्र निगम, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार मय फोर्स पहुुंचे। जेसीबी मंगवाकर पहाड़ के पत्थरों में दबे मजदूरों व वाहनों को निकालने का काम शुरु हुआ। लगभग एक घंटे के अंदर तीनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। तीनों के जीवित होने पर सभी ने राहत की सांस ली लेकिन तीनों को गंभीर चोट आई। पटट्टाधारक व स्थानीय लोगों ने तीनों मजदूरों को दीपमाला अस्पताल सतना में ले जाकर भर्ती कराया है। मौके से दो पोकलैंड भी निकाली जा चुकी है। क्षतिग्रस्त डंपर भी निकल आया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि कुछ और मजदूर दबे हो सकते हैं। ऐसे में शाम तक रेस्क्यू जारी रहा। ग्रामीणों ने पट्टाधारकों पर बिना सुरक्षा व अवैध ब्लास्टिंग कराने के आरोप लगाए। इस पर डीएम के निर्देश पर एडीएम, जिला खनिज अधिकारी व तहसीलदार की तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0