खाकी अखाड़ा रामबाग में महंत अमृतदास का मनाया गया जन्मदिन

जिला मुख्यालय के तरौहां स्थित अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदी खाकी अखाड़ा रामबाग में नूतन वर्ष व महंत अमृत दास खाकी के जन्म दिवस पर दूर-दूर से...

Jan 3, 2026 - 11:21
Jan 3, 2026 - 11:22
 0  2
खाकी अखाड़ा रामबाग में महंत अमृतदास का मनाया गया जन्मदिन

महिलाओं को वितरित की साड़ियां, 19 को निकलेगी शोभायात्रा 

चित्रकूट। जिला मुख्यालय के तरौहां स्थित अखिल भारतीय श्री पंच रामानंदी खाकी अखाड़ा रामबाग में नूतन वर्ष व महंत अमृत दास खाकी के जन्म दिवस पर दूर-दूर से आए शिष्यों, भक्तों व श्रद्धालुओं ने महंत को फूलमाला पहनकर, अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर महंत अमृतदास खाकी ने लगभग 500 महिलाओं को साड़ियां वितरित की। भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महंत ने कहा 19 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा के लिए सभी तैयार रहें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में शोभा यात्रा में आए। शतचंडी महायज्ञ तथा श्रीमद् भागवत कथा का पुण्यलाभ ले। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, महंत रामजन्म दास, सुशील पांडेय, समाजसेवी अरुण तिवारी, विहिप से राकेश पांडेय, अमित मिश्रा, रामसरन तिवारी, नंदू करवरिया, रमेश द्विवेदी, आशीष निगम, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0