सेमीफाइनल मैच में ललितपुर ने जबलपुर को दी शिकस्त
भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संयुक्त रूप से...
चित्रकूट। भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2025 में बुधवार को पूल बी का सेमीफाइनल मैच मध्य प्रदेश की जबलपुर एवं उत्तर प्रदेश की ललितपुर के मध्य खेला गया। जिसमें ललितपुर की टीम ने जबलपुर को 44 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल मैच जीता।
मैच का शुभारम्भ गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ रामनारायण त्रिपाठी, संकुल प्रमुख दीनदयाल शोध संस्थान डॉ संतोष मिश्रा, समाजसेवी राजेश सोनी, अरुण तिवारी, प्रबंधक भाभा कान्वेंट स्कूल कर्वी मनोज द्विवेदी आदि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। टॉस जीतकर जबलपुर की टीम ने क्षेत्र रक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ललितपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। ललितपुर की ओर से संकेत ने शानदार 59 और रमन ने 22 रनों का योगदान दिया। जबलपुर की ओर से आदित्य, देवांश पटेल एवं प्रदीप सिंह को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। जबलपुर की टीम ललितपुर की कसी हुई गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण के कारण 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी एवं 44 रनों से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जबलपुर की ओर से यश यादव ने सर्वाधिक 16 एवं प्रखर ने 14 रन बनाए। ललितपुर के अनुभव, कुनाल और अतुल को दो-दो सफलता प्राप्त हुई। ललितपुर के संकेत को आज का मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच के अंपायर प्रवीण तिवारी व पुष्पराज यादव, कमेंटेटर सर्वेश निगम तथा स्कोरर शशि भूषण सिंह रहे। मैच को सफल बनाने में राजकुमार निषाद, महेश प्रजापति, रमाकांत कुशवाहा, संतोष धुरिया, राहुल धुरिया, राजकुमार प्रजापति, कमरुल इस्लाम, अशोक सेन आदि का योगदान रहा। टूर्नामेंट में गुरुवार से महिला वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच उत्तर प्रदेश की लखनऊ व मध्य प्रदेश की जबलपुर के बीच होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
