शौचालय में गंदगी देख जेडी स्वास्थ्य नाराज

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। शौचालयों में गंदगी होने पर नाराजगी...

Jan 23, 2025 - 11:06
Jan 23, 2025 - 11:07
 0  5
शौचालय में गंदगी देख जेडी स्वास्थ्य नाराज

चित्रकूट। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। शौचालयों में गंदगी होने पर नाराजगी जताते हुए स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

बुधवार को ज्वाइंट डायरेटर राजेश मोहन गुप्ता ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड, दवा कक्ष, प्रसव कक्ष आदि की व्यवस्थाएं देखी। मरीजो से हाल जानते हुए दवाओं की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। इमरजेंसी वार्ड के समीप स्थित शौचालय में गंदगी देख उन्होंने तत्काल सफाई कराने के निर्देश सीएमएस डा शैलेन्द्र सिंह को दिए। सीएमएस ने बताया कि टैंक से पानी बाहर न निकलने के चलते समस्या है। इस पर जेडी ने कहा कि पत्र लिखकर निदान कराया जाए। इस मौके पर डाक्टर व स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0