कृषको को औद्यानिक योजनाओं का दिया जाए लाभ : डीएम
डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन समिति, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन...
समिति ने कई योजनाओं का किया अनुमोदन
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन समिति, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना तथा बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र में औद्यानिक विकास योजनाओं के अनुमोदन के लिए बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय ने जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, ड्रॉप मोर क्रॉप योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत निदेशालय, उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्धारित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की विस्तृत जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। जिस पर समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा जनपद स्तर पर नींबू एवं आँवला के अधिकाधिक बागों के रोपण को प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र औद्यानिक विकास योजना के अंतर्गत किसानों को आँवला एवं नींबू के बाग लगाने पर विभाग द्वारा तीन हजार रुपए प्रति माह की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने किसान सदस्यों से उनके द्वारा संचालित कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं का जनपद स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक कृषकों को औद्यानिक योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। बैठक में प्रभारी सीडीओ डीएन पांडेय, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अनुराग शर्मा, राजकुमार उप कृषि निदेशक, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह दीक्षित वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां, रमेश सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा, उपायुक्त एनआरएलएम सत्यराम यादव, परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी सहित जनपद के प्रगतिशील कृषक लव सिंह, फूलचन्द्र, बबलू तिवारी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
