शिविर लगा नेत्र रोगियों का किया परीक्षण, बांटे चश्मा
ग्राम पंचायत सगवारा में समाजसेवी पदुमनारायन पांडेय के सौजन्य से जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय की टीम ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर...
चित्रकूट। ग्राम पंचायत सगवारा में समाजसेवी पदुमनारायन पांडेय के सौजन्य से जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय की टीम ने निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में ग्रामीणों के आखों की जांच और चश्मा वितरण किया। साथ ही जिन लोगो को मोतियाबिंद की शिकायत मिली उनको चिन्हित करने के बाद नेत्र चिकित्सालय ले जाकर निःशुल्क आखों का ऑपरेशन भी किया जाएगा।
समाजसेवी पदुमनारायन पांडेय ने बताया कि शिविर में नेत्र रोगियो के नेत्रों का परीक्षण किया गया। मोतियाबिन्द के निशुल्क ऑपरेशन किए जाएगें। श्री मां सेवा संस्थान प्रबंधक संजुला पांडेय ने लोगों को शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। टीम ने जरूरतमंद गांव के लोगो का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सभी का नेत्र परीक्षण कराया। अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने कहा कि आंख की बीमारी और ऑपरेशन के लिए उचित समय है। उन्होंने नेत्र चिकित्सकों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर सूरज सिंह चौहान, संजीव सिंह, राम नारायण पांडेय, जितेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह केसरवानी, शालू केसरवानी, बृजेश पांडेय, बाबूलाल द्विवेदी, व्योमनाथ पांडेय, अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
