कूड़ा संग्रहण स्थलों को खत्म कर बनाएं सेल्फी प्वाइंट, टैक्सी स्टैन्ड : डीएम
डीएम पुलकित गर्ग ने नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम, कर्वी की सफाई व्यवस्था अन्तर्गत शहर के प्रतिदिन निकलने वाले सॉलिड वेस्ट को उचित निस्तारण...
निरीक्षण कर ईओ को दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम, कर्वी की सफाई व्यवस्था अन्तर्गत शहर के प्रतिदिन निकलने वाले सॉलिड वेस्ट को उचित निस्तारण के लिए एलआईसी तिराहा, शम्भू पेट्रोल पम्प तिराहा के पास एवं डा सुरेन्द्र अग्रवाल हास्पिटल के सामने स्थित द्वितीयक कूड़ा संग्रहण स्थल का निरीक्षण किया। शम्भू पेट्रोल पम्प तिराहा के पास स्थित कूडा संग्रहण केन्द्र को पूर्णतया समाप्त कर सौन्दर्थीकरण कराये जाने तथा इण्टर लांकिंग कराकर बेन्च व सेल्फी प्वाइन्ट बनाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही उक्त कूडा सग्रहण स्थल के समीप सड़के किनारे स्थित खाली भूमि पर टैक्सी स्टैण्ड के रूप में प्रयोग किये जाने के लिए निर्देश दिये गये।
डीएम ने अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि खाली पड़ी उक्त भूमि पर टैक्सी स्टैण्ड बनाये जाने के लिए नियमानुसार टेण्डर प्रकिया आदि की कार्यवाही कर टैक्सी स्टैण्ड के रूप में उपयोग में लाया जाय। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका कर्वी को यह भी निर्देश दिये कि नगर पालिका द्वारा संचालित सभी वाहनों पर आगे एवं पीछे नम्बर प्लेट लगवायी जाये तथा जिन वाहनों का पेन्ट खराब हो गया है उनकी पुनः पेन्टिंग कराई जाये तथा डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण अभियान को और अधिक सुदृढ़ किया जाये व डोर टू डोर कचरे को सीधे कचरे वाहन में डालवाये, कूडा जमीन पर न गिरने पाये। कहा कि सड़क की पटरी पर जो दुकानदार, दुकान लगाये हुए है वे सूखा एवं गीला कूड के लिए अलग-अलग डस्टबीन रखे। कूड़ा रोड पर कदापि न फैलाएं। डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए जो सफाई कर्मी लगाये गये हैं उनको दो पालीबैंग दिया जाये। जिससे वे सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा को अलग-अलग बैग में भर कर डोर टू डोर कचरा वाहन में डाले। इसका प्रयोग दो-तीन वार्डो को चिन्हित कर किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा शहर में जगह-जगह लगे अवैध होर्डिंग, पोस्टर बैनर पम्पलेट को हटाते हुए सम्बन्धित होर्डिंग, पोस्टर बैनर लगाने वाले के विरूद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। शहर में पोस्टर बैनर लगाये जाने हेतु टेण्डर के बारे में जानकारी करने पर अधिशीषी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिस ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा था उसका टेण्डर निरस्त कर दिया गया है, उनके स्थान पर कोई टेण्डर नहीं कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि अतिशीघ्र बैनर होर्डिंग आदि का नियमानुसार टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाये। डॉ सुरेन्द्र अग्रवाल के सामने स्टेशन रोड स्थित द्वितीयक कूड़ा स्थल के निरीक्षण पर उक्त स्थल से कूड़ा संग्रहण को समाप्त किये जाने तथा इण्टरलॉकिंग कराकर पीछे बनी बाउण्ड्रीवॉल पर पेन्टिंग आदि कराकर सुन्दर बनाया जाये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर पालिका के सफाई मित्रों को पीपी ड्रेस रहकर सफाई का कार्य करने के लिए कहा जाये। जो सफाई कर्मी बिना ड्रेस के कार्य करते हुए पाये जायें, उनका उस दिवस का मानदेय अवरूद्ध कर दिया जाये। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला एवं राजस्व निरीक्षक राहुल पांडेय उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
