मरीजो को सही इलाज व परामर्श दें चिकित्सक : सीएमओ
संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनेपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ निरीक्षण किया...
संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
चित्रकूट। संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनेपुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान समस्त चिकित्सक एंव पैरामेडकल स्टाफ रोस्टर के अनुसार डयूटी पर उपस्थित मिले। 419 मरीजो को ओपीडी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श दिया जा चुका था। 27 मरीज वार्ड में भर्ती थे। साथ ही 64 एक्सरे, 397 पैथालॉजी टेस्ट एंव 17 ऑख के आपरेशन सम्पादित हो चुके थे। चिकित्सालय परिसर में संचालित ब्लड बैंक में 37 यूनिट ब्लड से 3 यूनिट ब्लड मरीज को दिया गया एवं 1 यूनिट ब्लड प्राप्त हुआ था। टी.बी. की जाँच 8, एचआईवी जॉच 22, सिफलिस जॉच 22 एंव ईसीजी की 10 जाँच तथा 7 आयुष्मान कार्ड बनाये गये थे। जननी सुरक्षा वार्ड में सात प्रसूता प्रसव उपरान्त एवं दो प्रसूता ऑपरेशन के बाद वार्ड में भर्ती थी। एमरजेंसी, एनबीएसयू एनीमिया, एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया। सभी आवश्यक उपकरण एवं औषधियों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिले। बेडो पर दिवसवार चादर बिछाने के निर्देश दिये गये। यदि चादरों की कमी हो तो तत्काल आपूर्ति कराये जाने के लिए कहा गया। चिकित्सालय में आये हुए मरीजो को बिना किसी भी वजह के रेफर नहीं किया जाये। उन्हें सही चिकित्सीय परामर्श प्रदान करते हुए समुक्ति उपवार प्रदान किया जाये। उन्ही मरीजो को उच्च चिकित्सालयों मे संदर्भित किया जाये जिन्हे वास्तव में विशेषज्ञ चिलित्परको के परामर्श की आवश्यकता है।
चिकित्सालय में संचालित डायलिसिस वार्ड एवं ऑक्सीजन प्लांट के पास पडे कचरे के ढेर को तत्काल साफ कराये जाने एंव पूरे चिकित्सालय के वार्ड आदि की समय से साफ सफाई, पीने के पानी आदि की व्यवस्था ठीक कराये जाने के लिए मुख्य चिकित्ता अधीक्षक से वार्ता की गयी। शीत ऋतु के दृष्टिगत भर्ती मरीजों के वार्ड में हीटर, कम्बल आदि की व्यवस्था दुरस्त कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। मरीजो के साथ आये हुए परिजनो को भी चिकित्सायल परिसर में रूकने के उचित व्यवस्था करते हुए अलाव की व्ययस्था तथा स्थापित रैनबसेरा में पर्याप्त जगह होने की स्थिति में और भी बैंड लगाये जाये। ताकि सर्दी के कारण मरीज के साथ आये तीमारदार को कोई भी परेशानी न हो। चिकित्सालय के समस्त वार्ड में खिडकियों के कांच सही स्थिति तथा पर्दे लगे हुए हो। चिकित्सालय में बेकार निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
