बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे योजना पर कार्य करें विभाग : डीएम

डीएम की अध्यक्षता में बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक हुई...

Jan 13, 2026 - 10:59
Jan 13, 2026 - 10:59
 0  1
बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे योजना पर कार्य करें विभाग : डीएम

चित्रकूट। डीएम की अध्यक्षता में बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में उत्तर प्रदेश बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीएम पुलकित गर्ग ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित एवं प्रस्तावित होमस्टे, बीएंडबी तथा रूरल होमस्टे इकाइयों का समयबद्ध पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही पंजीकरण से संबंधित लंबित मामलों (पेंडेंसी) को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त किया जाए। डीएम ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट एक महत्वपूर्ण जनपद है। देशी एवं विदेशी पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए होमस्टे एवं बी एंड बी इकाइयों का नियमानुसार संचालन आवश्यक है। उन्होंने संयुक्त निरीक्षण (जॉइंट इंस्पेक्शन) की व्यवस्था को प्रभावी बनाने, सुरक्षा मानकों, अग्निशमन उपकरणों तथा सीसीटीवी जैसी आवश्यक सुविधाओं के अनुपालन पर विशेष बल दिया। बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि भारत सरकार के वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पर्यटन क्षेत्र में निवेश, रोजगार सृजन तथा स्थानीय लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना आवश्यक है। होमस्टे एवं बी एंड बी इकाइयाँ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक के पीआरओ, अग्निसुरक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी, अधिशासी अधिकारी मऊ मानिकपुर, खण्ड विकास अधिकारी मऊ मानिकपुर तथा संयुक्त निदेशक पर्यटन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0