डीएम को प्रतीक झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का किया शुभारम्भ

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल अवधेश सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को प्रतीक झण्डा लगाकर सशस्त्र...

Dec 9, 2025 - 10:13
Dec 9, 2025 - 10:16
 0  2
डीएम को प्रतीक झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का किया शुभारम्भ

चित्रकूट। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अवकाश प्राप्त कर्नल अवधेश सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को प्रतीक झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दान पात्र में स्वैक्षिक दान भी किया।

डीएम ने बताया कि सात दिसम्बर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में शहीदों और वर्दी धारियों, जिन्होंने देश के सम्मान की रक्षा के लिये सीमाओं पर बहादुरी से लडाई लडने का काम किया है, के सम्मान के लिये मनाया जाता है। यह आयोजन देश की सुरक्षा एवं अखण्डता की रक्षा के लिये सीमाओं पर बहादुरी से लडाई लडने और अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की वीर नारियों, अपंग एवं गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे पूर्व सैनिकों एव उनके आश्रितों, दीन-हीन पूर्व सैनिकों जो उच्च खर्च बहन करने में सक्षम नहीं हैं की सहायता करने एवं उनके देखभाल करने के लिये हमारे दायित्व को दर्शाता है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आयोजन कर हम देश के परमवीर, बलिदानी, त्याग एवं शौर्य का परिचय देते हुए शहीद सैनिकों, जिन्होंने राष्ट्र को अपने त्याग और बलिदान से गौरवान्वित किया है, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं और उनके आश्चिती की देख भाल और समर्थन के लिए इस सुअवसर पर नागरिकों से यथा शक्ति धन संग्रह का पुण्य कार्य करते हैं। इस दिन थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों द्वारा दी गई सेवाओं को याद किया जाता है। यह हमारे देश के प्रत्येक नागरिक का सामूहिक कर्तव्य है कि वह वीर शहीदों और विकलांग सैनिकों के आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण को सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0