आयुक्त ने महाप्रबंधक व महासचिव को दिया लुई ब्रेल अवार्ड
लुई ब्रेल की जयन्ती समारोह के आयोजन पर रविवार को एसपी अरुण कुमार सिंह ने लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामाजिक संस्था दृष्टि...
एसपी ने प्रभात फेरी को दिखाई हरी झंडी
चित्रकूट। लुई ब्रेल की जयन्ती समारोह के आयोजन पर रविवार को एसपी अरुण कुमार सिंह ने लुई ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामाजिक संस्था दृष्टि से प्रभातफेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि लुई ब्रेल ने अंधेरे में भी दुनिया को रोशनी दी। उनकी यह विरासत सिखाती है कि चुनौतियां कितनी भी बड़ी हो इच्छाशक्ति से सब कुछ सम्भव है। लुई ब्रेल मात्र 15 वर्ष की उम्र में 6 डॉट्स वाली ब्रेल लिपि बनाई जो आज दुनिया भर में दृष्टिहीन लोगों के लिए ज्ञान का द्वार है। जिसके माध्यम से दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं के ज्ञान एवं कौशल का विकास हो रहा है। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने शिक्षा को समानता स्थापित करने वाली सशक्त लहर बताते हुए कहा कि रोजगार के अवसर खोजना और सृजित करना अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अजीत कुमार मौजूद रहे। उन्होंने राजेश एच आसुदानी सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक नागपुर एवं जीडी सिंघल महासचिव दृष्टिहीन कल्याण संघ इन्दौर को दिव्यागता के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए लुई ब्रेल अवॉर्ड प्रदान किया। इसी के साथ शनिवार को सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इकरा सिद्दीकी ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। जबकि सामूहिक चौंपियन का खिताब भी दृष्टि नेत्रहीन बालिका विद्यालय की टीम ने जीता। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो शिशिर पांडेय ने दृष्टि संस्था के कार्यों को दृष्टिबाधितों के लिए मील का पत्थर बताया। सीआईसी के काला शिक्षक लालमन के सहयोग से 270 दीपो की दीपमाला से श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, मप्र, उत्तर प्रदेश से आई टीमों के छात्र छात्राओं द्वारा स्पेशल संगीत संध्या का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य रूप से पीडी गुप्ता कोषाध्यक्ष, जयश्री जोग, सुषमा सिंह, विजयचंद्र गुप्ता, जवाहर लाल पटेल, अरुण कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, अनूप गुप्ता, पंकज दुबे, बसंत, रघुनाथ प्रसाद, अजय मिश्र, प्रधानाचार्या वर्षा गुप्ता, अनीता सिंह आदि मौजूदद रहे। संचालन सचिव बलबीर सिंह ने किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
