12 जनवरी को होगा चित्रकूट युवा रत्न सम्मान समारोह
युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से इस वर्ष चित्रकूट में पहली बार...
चित्रकूट। युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से इस वर्ष चित्रकूट में पहली बार चित्रकूट युवा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शांति देवी इंटर कॉलेज पहाड़ी के प्रांगण में संपन्न होगा।
आायोजन की पहल विद्यालय के प्रबंधक एवं समाजसेवी सुनील कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में चित्रकूट के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा, खेल, कला, सामाजिक सेवा, उद्यमिता तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं को चित्रकूट युवा रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य चित्रकूट के होनहार युवाओं को एक मंच पर लाना और उनके कार्यों से अन्य युवाओं को प्रेरित करना है। ताकि वे भी अपने प्रयासों से प्रदेश और देश में चित्रकूट को नई पहचान दिला सकें। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार करेगा तथा उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरक कदम साबित होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
