कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस कार्यक्रम संपन्न
दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में रविवार को कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस कार्यक्रम...
छात्र-छात्राओं को दिया मार्गदर्शन
चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय में रविवार को कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुंबई के आई एवं मैनेजमेंट सेक्टर के कैरियर काउंसलर उपस्थित रहे। जी टीवी सुभाष चंद्रा ग्रुप के सुनील जायसवाल तथा मुम्बई से आई उनकी टीम ने हायर सेकेंडरी के छात्र, छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। काउंसलर के रूप में अनुराग, अभिषेक एवं दिशा ने बच्चों को जानकारी दी।
यह भी पढ़े : उप्र में 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि कैरियर काउंसलिंग से बच्चों को करियर के बारे में जानकारी मिलती है और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन मिलता है। यह उन्हें अपने करियर के बारे में सही फैसला लेने में मदद करती है। सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी व सचिव डा अशोक पांडेय ने भी विस्तृत अवगत कराया। बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के कैरियर एवं भविष्य का पथ प्रदर्शन करते है। मुंबई से जो एक्सपर्ट आये हैं उनका लाभ बच्चों को अवश्य मिलेगा।