‘बिना हेलमेट पकड़े जाने पर निरस्त करें ड्राइविंग लाइसेंस’

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता व एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था अभियोजन...

Mar 18, 2025 - 10:54
Mar 18, 2025 - 10:56
 0  12
‘बिना हेलमेट पकड़े जाने पर निरस्त करें ड्राइविंग लाइसेंस’

डीएम-एसपी ने कानून व्यवस्था, अभियोजन, महिला अपराधों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता व एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था अभियोजन एवं महिला अपराधों की विशेष समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें एससी एसटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, महिलाओं नाबालिग के विरुद्ध अपराध, अधीनस्थ न्यायालय में निस्तारित मामले, सत्र न्यायालय, तामिला, गवाहों की उपस्थिति, आर्म्स एक्ट, खनिज, अवैध शराब भट्टी, अवध टैक्सी, बस स्टैंड, धारा 107, 116, खाद्य सुरक्षा आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

सत्र न्यायालय के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि एनडीपीएस  से संबंधित गृह मंत्रालय से इसकी मॉनीटरिंग किया जाता है। इसमें सूचना संबंधित पटल पर लिखित रजिस्टर में होनी चाहिए एवं सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि न्यायालय से मिलान कर सर्टिफिकेट प्राप्त करें। गवाहों की उपस्थिति में कहा कि कुंभ मेले  से उपस्थित ठीक नहीं रही है, लेकिन अगले माह उपस्थित शत प्रतिशत कराए। आर्म्स एक्ट में कहा कि इसमें डेट लगातार लगाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध परिवहन नहीं चलने पाए एवं ओवरलोडिंग भी न हो। अभियान चलाकर पकडे। अवैध शराब व भट्ठियों के संबंध में उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी प्रकार की अवैध शराब जनपद में न बिकने पाए। पुलिस के साथ संयुक्त रुप से अभियान चलाकर छापामारी करें। अवध टैक्सी स्टैंड व बस स्टैंड के संबंध ने कहा कि संचालको के विरुद्ध कारवाही एवं जुर्माना भी लगाएं। उन्होंने कहा कि होली समाप्त हो गया है तो बैठना नहीं है। लगातार छापामारी करें। उन्होंने एआरटीओ यातायात व यातायात इंस्पेक्टर कहा कि इस माह घायल व मृतकों की संख्या अधिक हुई है। ऐसा नहीं होना चाहिए। बिना हेलमेट के जो वाहन पकड़े जाते हैं उनकी ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराए। कहा कि ब्लैक स्पॉट पर बैरियर व सााइनिंग बोर्ड लगवाएं। जिससे कि मृतकों की संख्या घटे। धारा 107 116 के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी समय से इसका निस्तारण कराएं।

बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम राजपुर हर्षिता देवडा, मानिकपुर एसडीएम मोहम्मद जसीम, सीओ राजापुर, मऊ, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, संयुक्त निर्देशक अभियोजन सहित थाना प्रभारी व अधिशासी अधिवक्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0