चित्रकूट : नाबालिग छात्र ने सात साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार

चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र ने सात साल की बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म..

Mar 1, 2021 - 09:49
Mar 1, 2021 - 14:02
 0  1
चित्रकूट : नाबालिग छात्र ने सात साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार

चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र ने सात साल की बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मामले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से सोमवार को बताया कि क्षेत्र के एक गांव में 12वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र ने शनिवार को सात साल की बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म किया। परिजनों ने घटना की प्राथमिकी रविवार को दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी को गांव से पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें -  हमीरपुर में राजस्व लेखाकार पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि घटना के समय दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली सात साल की बच्ची ताऊ के घर से अपने घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला 17 वर्षीय छात्र उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां उससे दुष्कर्म किया।

दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी के कब्जे से छूटने के बाद बच्ची अपने घर पहुंची और घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद मामला दर्ज करवाया गया।

बच्ची की चिकित्सकीय जांच करवायी गयी और आरोपी को सोमवार को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  बुन्देलखण्ड में जल्द होगा स्पोर्ट्स अकादमी और फिल्म सिटी का निर्माण - राजा बुंदेला

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1