चित्रकूट : सेल्समैन को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पूरी नकदी बरामद
अंग्रेजी शराब सेल्समैन से लूट का पुलिस ने तत्परता से खुलासा करते हुए नगदी बरामद किया है...
पहाड़ी (चित्रकूट)। अंग्रेजी शराब सेल्समैन से लूट का पुलिस ने तत्परता से खुलासा करते हुए नगदी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह चौहान पुत्र रंजीत सिंह निवासी रारी थाना किशुनपुर जिला फतेहपुर ने पहाड़ी थाने में तहरीर दिया कि महाराजपुर रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में सेल्समैन है। बीती रात वह नित्य की तरह दुकान बंद कर विक्री के दो लाख 46 हजार 500 रुपए बैग में लेकर अपने किराए के आवास जा रहा था। तभी नांदी चौराहे के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने बैग छीन लिया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : सीएम को उत्तराधिकारी ने भेंट की पुस्तक
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल ने टीम गठित कर सब इंस्पेक्टर रविकांत राय को तत्काल घटना के खुलासे के लिए कहा था। एसआई ने तत्परता दिखाते हुए नांदी चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो दो ब्यक्ति सेल्समैन का बैग ले जाते दिखाई दिए। आसपास के लोगों से पहचान कर तत्काल घरों में दविश दी, लेकिन नहीं मिले। सुबह लोगों से जानकारी मिली कि दोनों संदिग्ध व्यक्ति नांदी चौराहे पर मौजूद हैं। जिन्हें तत्काल मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : एअरपोर्ट के निर्माण कार्य में लाएं प्रगति : सीएम
पूछताछ में नाम, पता भोला पुत्र झुल्लू पटेल निवासी जरिहा व पप्पू पुत्र बजरंगी रैकवार निवासी खरसेडा बताया। दोनो ने रुपए छीनकर बंटवारा करना स्वीकार किया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने घर से लूट की पूरी धनराशि बरामद कर जेल भेजा है।