यूपी में गुंडे बदमाश और माफियाओ की बिल्डिंगों को अब डायनामाइट से उडाया जायेगा

लखनऊ की व्यवस्था संभालने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण  ने ऊंची अवैध बिल्डिंगों को जमींदोज करने के लिए डायनामाइट के इस्तेमाल का फैसला किया है..

Apr 6, 2022 - 07:11
Apr 6, 2022 - 07:32
 0  4
यूपी में गुंडे बदमाश और माफियाओ की बिल्डिंगों को अब डायनामाइट से उडाया जायेगा

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुंडे-बदमाश और माफिया की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, तो उन्हें लोग बुलडोजर बाबा कहने लगे। अब योगी के नाम के साथ एक और शब्द जुड़ने जा रहा है। ये शब्द है डायनामाइट। जी हां। यूपी में अब बुलडोजर के बाद डायनामाइट की एंट्री भी होने जा रही है। 

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की 264 किलोमीटर रोड तैयार, सड़क पर लगने लगी लाइटें

लखनऊ की व्यवस्था संभालने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण  ने ऊंची अवैध बिल्डिंगों को जमींदोज करने के लिए डायनामाइट के इस्तेमाल का फैसला किया है। इसके लिए मध्यप्रदेश की एक निजी कंपनी से बातचीत फाइनल होने जा रही है। एलडीए और निजी कंपनी के बीच समझौते के बाद ऊंची अवैध बिल्डिंगों को डायनामाइट लगाकर गिराया जाएगा। डायनामाइट लगाने से बिल्डिंग को गिराने में वक्त भी कम लगेगा और इससे लोगों के चोटिल होने की आशंका भी कम हो जाएगी।

एलडीए के वीसी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि कंपनी भोपाल की है। उसकी टेक्निकल टीम को बुलाया जा रहा है। टीम आकर तय करेगी कि कोई अवैध बहुमंजिला इमारत को गिराने के लिए कितने डायनामाइट की छड़ों की जरूरत होगी और बिल्डिंग में कहां-कहां डायनामाइट लगाया जाएगा। अब तक विदेश में ही बिल्डिंगों को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल किया जाता रहा है।

बुलडोजर से ऊंची बिल्डिंग गिराने में एक तो सफलता नहीं मिलती और दूसरे बिल्डिंग के खतरनाक तरीके से गिरने की वजह से कई बार बुलडोजर और उसे चलाने वाले की जान को खतरा बन जाता है। डायनामाइट लगाने से काम भी कम वक्त में हो जाएगा और खतरा भी कम होगा।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट एयरपोर्ट का 1,475 मीटर लंबा और 23 मीटर चौड़ा रनवे बनकर तैयार

यह भी पढ़ें - महोबा से कानपुर का ट्रेन से सीधा जुडाव होने से बुंदेलखंड विकास को लगेंगे पंख

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0