बांदा:बजरंग दल के खिलाफ बुद्ध के अनुयाई सड़क पर उतरे

साईं दाता आश्रम के अनुयायियों ने मंगलवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का...

बांदा:बजरंग दल के खिलाफ बुद्ध के अनुयाई सड़क पर उतरे

 साईं दाता आश्रम के अनुयायियों ने मंगलवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सतबोध साईं दाता मोहन ट्रस्ट बेसरा खेर बबेरू में बजरंग दल के जिला संयोजक अन्य लोगों के साथ मिलकर आश्रम में धार्मिक उन्माद फैलाकर हनुमान मूर्ति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - रेलवे द्वारा श्री हनुमान मंदिर को हटाने की नोटिस पर हिंदू संगठन भड़के

इस बारे में दाता सतबोध  ने बताया कि बबेरू तहसील अंतर्गत बेसरा खेर औगासी रोड में साईं दाता मोहन ट्रस्ट बेसरा खेर आश्रम स्थित है। जिसका  ट्रस्टी हूं। 24 जनवरी को शाम लगभग 6 बजे बजरंग दल जिला संयोजक अंकित पांडे निवासी डीएम कॉलोनी बांदा अपने साथ विश्व हिंदू परिषद बांदा के अध्यक्ष व दो अन्य व्यक्ति को लेकर पहुंचा जिन्हें सामने आने पर पहचान सकता हूं। इन्होंने मुझे आश्रम से बुलाया। इसके पूर्व मैंने देखा कि यह रोशनदान में शराब की खाली बोतल का वीडियो बना रहे थे। इसका मैंने विरोध किया। इस पर इन लोगों ने कहा कि यहां हम हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करेंगे। बुद्ध अंबेडकर भारत में नहीं चलेगा केवल जय श्री राम चलेगा। ऐसा हाईकमान का निर्देश आया है। मैंने कहा कि यहां मेरे गुरु रहते थे अब मैं रहता हूं। यह गद्दी दाता साईं आश्रम दाता पंथ व बुद्ध अंबेडकर विचारधारा के लोगों का है। तब उन्होंने मुझे भयभीत करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें - बिल्ली के मुंह में फसा लोटा, वीडियो हो रहा वायरल

उन्होंने कहा कि यह अराजक तत्व कभी भी अनधिकृत रूप से आश्रम में हनुमान मूर्ति स्थापित करके धार्मिक उन्माद फैलाकर आश्रम में कब्जा कर सकते हैं। जिससे वर्ग संघर्ष हो सकता है। इसलिए उपरोक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसी तरह भत्ते आनंद जी ने कहा कि इन लोगों का कहना है कि हमने 26000 रुपए खर्च करके हनुमान जी की मूर्ति बनवा ली है। अब जल्दी ही मूर्ति स्थापित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, तब हमने आज जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। प्रदर्शन के दौरान दाता साई आश्रम पपरेंदा के राजधर भत्ते आनंद, भत्ते अशोक, विजय करण भत्ते चंद्रशेखर भक्ति शीलरतन इत्यादि शामिल थे।
यह भी पढ़ेंसागर से महोबा, कबरई होकर कानपुर तक इकोनॉमिक कॉरिडोर का होगा निर्माण, देखें यहां

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0