बांदाः सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव बनी जिला टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें सेंट जेवियर्स...

बांदाः सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव बनी जिला टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें सेंट जेवियर्स हाईस्कूल बांदा का दबदबा रहा। यहां की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में टॉप किया और मंडल में दूसरा स्थान बनाया। इसी तरह हाईस्कूल परीक्षा  में भी विद्यालय के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। इसी विद्यालय के छात्र ईसान बाजपेई में 98.2 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में टॉप किया। विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी अच्छे अंक अर्जित कर के विद्यालय को गौरवान्वित किया।

यह भी पढ़े- महोबा भिंड वाया उरई एवं राठ होते रेलमार्ग का ड्रोन सर्वे होगा


विद्यालय की छात्रा सिमरन साहू 87.20 प्रतिशत अंतरिक्ष सिंह ने 87.  60, अनीता सिंह ने 87.40, श्रेया पटेल ने 87.20,खुशी ओमर 87 फीसदी , मुनीजा ईसाक 85.80, वर्तिका कसौधन 84, साधना 82.20 कनिष्का कुशवाहा 81.60 और समीर सोनी 81.60 फीसदी अंक अर्जित कर अपने माता पिता एवं विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं ने भी अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की। परीक्षा में सफल हुए इन छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया है। भविष्य के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर कई छात्रों ने यूपीएससी करने तो किसी ने आईआईटी और किसी ने सीए या आईआईएम करके देश की सेवा करने की बात कही है। 

यह भी पढ़े- महोबाः श्रवण अग्रवाल ने इंटर में  95.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में किया टॉप

वही हाई स्कूल में प्रतीक गुप्ता 97.4, अनुष्का मौर्य 96.2, नैतिक शुक्ला 95.6 ,स्मृति सिंह 95.6, मनसा 93, आयुष तिवारी 92.2, मौजूमअली 91.8, अतुल कुमार 91.4, प्रांजुल मिश्रा 91, आयुषी पाल 90.6, वैष्णवी द्विवेदी 90.6, भाविका मिश्रा 90.2 रिशिमा गौतम ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित किया। इस मौके पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा। प्रधानाचार्य श्रीमती रीता सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। विद्यालय की निदेशक श्रीमती महिमा चौधरी  ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्राओं की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानाचार्य श्रीमती रीता सिंह  ने बताया कि कोरोना के कारण 12वीं का यह बैच सर्वाधिक प्रभावित रहा है, फिर भी बच्चों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0