बांदा : महिला ने खुद को आग लगा कर फूंका, ये वजह आई सामने
मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण शुक्रवार रात एक महिला ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। घटना के दौरान उसे बचाने की कोशिश में उसका..

बांदा, मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण शुक्रवार रात एक महिला ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। घटना के दौरान उसे बचाने की कोशिश में उसका 16 वर्षीय पुत्र भी गंभीर रूप से झुलस गया।
डिप्टी पड़ाव, कानपुर निवासी शमसाद अपनी 35 वर्षीय पत्नी रन्नो और बच्चों के साथ बांदा के खांईपार मोहल्ले में किराये के मकान में रहते थे। शमसाद कबाड़ का काम करता था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे जब पूरा परिवार सो रहा था, रन्नो ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली। आग की तेज लपटों से बेटे हसन की नींद खुली। उसने तुरंत अपने पिता को जगाया, और दोनों ने किसी तरह आग बुझाई।
गंभीर रूप से झुलसी रन्नो को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार तड़के तीन बजे उसने दम तोड़ दिया।परिजनों के अनुसार, रन्नो पिछले ढाई वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसका कानपुर में इलाज चल रहा था। शमसाद ने बताया कि वह हमेशा पत्नी को सुलाने के बाद ही सोता था, लेकिन उस रात वह सो नहीं सकी और इस खौफनाक कदम को अंजाम दे दिया।
घटना में 16 वर्षीय हसन के हाथ बुरी तरह झुलस गए। उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
What's Your Reaction?






