पुस्तक मेले में धार्मिक, योग और बाल निर्माण की कहानियां बनीं पहली पसंद
गायत्री पुस्तक मेले में धार्मिक, योग, बाल निर्माण और महापुरुषों की कहानियों की किताबें पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय साबित...
बांदा। गायत्री पुस्तक मेले में धार्मिक, योग, बाल निर्माण और महापुरुषों की कहानियों की किताबें पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हो रही हैं। पुस्तक मेले में इन विषयों की मांग का असर हर स्टॉल पर देखा जा सकता है। गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित इस मेले में दूसरे दिन भी पाठकों की भारी भीड़ उमड़ी।
दूसरे दिन के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी गुप्ता, वरिष्ठ संघ कार्यवाह श्यामसुंदर गुप्त और अनुशासन अकादमी के आर.पी. तिवारी रहे। मेले में उपस्थित राम मुरारी गुप्त, रमाशंकर द्विवेदी और राजेंद्र सिंह का कहना है कि हर स्टॉल पर धार्मिक, योग और भारतीय लोक कथाओं से संबंधित किताबें विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। विशेष रूप से व्यक्तिगत विकास संबंधी किताबें पाठकों द्वारा प्रमुखता से पढ़ी और खरीदी जा रही हैं।
पुस्तक मेले में राम जानकी शुक्ला, गीता द्विवेदी, कुशल पटेल, ममता नामदेव, शिव बोधन सिंह, रामकृपाल गुप्ता, आनंद खरे, नेता खरे, रामशरण शास्त्री, सरोज पटेल, जितेंद्र सिंह, नवीन निगम, देवशरण पटेल, मुन्ना शुक्ला, नीतिका साहू, और योगेंद्र सिंह सहित गायत्री परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे।