बांदा : लूट की घटना का पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा, चार युवक पकड़े गए

अपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को कई-कई महीने लग जाते हैं लेकिन...

Oct 3, 2023 - 08:58
Oct 3, 2023 - 09:14
 0  1
बांदा : लूट की घटना का पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा, चार युवक पकड़े गए

बांदा,
अपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस को कई-कई महीने लग जाते हैं लेकिन जसपुरा पुलिस ने मात्र 2 घंटे के अंदर लूट की घटना का खुलासा करते हुए लूट में शामिल चार युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है साथ ही लूट गए रुपए बरामद कर लिया।

यह भी पढ़े : यूपी के शिक्षा मॉडल का डेमो पेश करेगी योगी सरकार

इस बात की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि 02 अक्टूबर की रात्रि को थाना पैलानी के रहने वाले संदीप त्रिपाठी व उनके भतीजे से कानपुर से अपने घर पैलानी लौटते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना जसपुरा के ग्राम सिकहुला के पास तंमचा दिखाकर 6500 रुपये नगद व 02 मोबाइल फोन को लूट लिया गया था। जिसकी सूचना आज मंगलवार को थाना जसपुरा पर प्राप्त हुई जिसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों की पहचान करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तों को थाना जसपुरा के ग्राम बिलौड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूट के रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व दो अवैध तमंचा बरामद हुआ है। 

यह भी पढ़े : उप्र : हारती हुई बीजेपी खबरनवीसों पर कराती है छापेमारी : अखिलेश यादव

गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवभूषण उर्फ अभय सिंह गड़रिया, भानू प्रताप यादव निवासी बाउण्ड्री थाना जसपुरा जनपद बांदा, सूरज निषाद पुत्र राजू निवासी अज्योरी थाना सजेती जनपद कानपुर और अभय प्रताप सिंह पुत्र अजय कुमार निवासी कैथी थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर शामिल है।

यह भी पढ़े : भूकंप से भारत हिल गया, खौफ से लोग इमारतों से बाहर आ गए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0