बांदाः यहां पकडा गया नकली बीड़ी बनाने वाला गिरोह, आठ लोग गिरफ्तार 

 जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अनधिकृत रूप से विभिन्न कंपनियों की बीड़ी ...

Aug 22, 2023 - 08:27
Aug 22, 2023 - 08:38
 0  5
बांदाः यहां पकडा गया नकली बीड़ी बनाने वाला गिरोह, आठ लोग गिरफ्तार 

 जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अनधिकृत रूप से विभिन्न कंपनियों की बीड़ी बनाने वाले गिरोह के आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली निर्मित बीड़ी व रैपर आदि बरामद किया है। यह कार्रवाई शहर के हुसैनगंज, शांति नगर व आवास विकास मोहल्ले में की गई है।

यह भी पढ़ें-बांदाः ट्रेन से टकराकर नौ गोवंशों की मौत, डीएम ने जांच के लिए गठित की टीम

इस बारे में  पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की थाना कोतवाली नगर क्षेत्र को हुसैनगंज, शांतिनगर व आवास विकास में कुछ अभियुक्तों द्वारा अपने घरों में अनाधिकृत रुप से विभिन्न ब्रांडों के नाम का प्रयोग करते हुए नकली बीड़ी बनाने का कारोबार किया जा रहा है । सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त स्थानों की छापेमारी की गई जहा नकली बीड़ी बनाने के कारोबार में संलिप्त आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से बड़ी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की निर्मित नकली बीड़ी, विभिन्न ब्रांडों के रैपर आदि बरामद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें-बांदाः रेप और छेड़खानी के फर्जी मुकदमे दर्ज कराती है मां बेटी, सीओ सिटी और प्रधान को भी फंसाया

गिरफ्तार अभियुक्तों में मुबारक खान पुत्र मुन्ना खाना निवासी हुसैनगंज, विवेक राय पुत्र संतोष राय निवासी टीला शिवगंज थाना मऊरानीपुर जनपद झांसी,राजू गुप्ता पुत्र प्रागीलाल गुप्ता, कपिल कुमार पुत्र राजू गुप्ता, कृष्ण कुमार पुत्र राजू  निवासी शांति नगर कोतवाली नगर बांदा,दीना रावत पुत्र हूरो रावत निवासी सोहजना थाना झाझा जिला जमुई बिहार, उपेन्द्र कुमार पुत्र रासजीवन गुप्ता निवासी आवास विकास थाना कोतवाली नगर बांदा और रहमत अली पुत्र बरकल उल्ला निवासी हुसैनगंज थाना कोतवाली नगर बांदा शामिल हैै। इनके कब्जे से 435 पैकेट श्याम बीड़ी नकली, 59 पैकेट जीत ब्राण्ड की बीड़ी, 5 झाल बिना रैपर की बीड़ी, 5 बोरी रैपर श्याम ब्राण्ड, 13 बोरी रैपर के.के. ब्राण्ड ,2 झाल बीड़ी के पैकेट  और विभिन्न प्रकार की 19 मोहरे बरमद हुई।

यह भी पढ़ें-कालपी-हमीरपुर हाईवे मे मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात ट्रक ने रौंदा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0