बांदा: पीटीआई रिपोर्टर पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने तीन राउंड चलाई गोली

जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते तीन दबंगों ने ग्राम प्रधान और पत्रकार 56 वर्षीय रामलाल जयन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने घर...

बांदा: पीटीआई रिपोर्टर पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने तीन राउंड चलाई गोली

बांदा, जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते तीन दबंगों ने ग्राम प्रधान और पत्रकार 56 वर्षीय रामलाल जयन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने घर के अंदर घुसकर कहासुनी के बाद तमंचे से फायरिंग की, जिसमें प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना शनिवार शाम करीब चार बजे की है। ग्राम प्रधान रामलाल अपने प्लॉट पर समाजवादी पार्टी की पीडीए जनसंवाद यात्रा की तैयारी में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान गांव के राघव सिंह, कुलदीप, और एक अन्य व्यक्ति शराब के नशे में वहां पहुंचे। परिजनों ने राघव और कुलदीप को प्लॉट से बाहर निकाल दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपितों ने फिर घर में घुसकर फायरिंग कर दी।पीड़ित रामलाल ने बताया कि राघव सिंह ने पहले तमंचे से उनके बाएं हाथ में गोली मारी। इसके बाद कुलदीप ने उनके पेट पर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर परिजनऔर अन्य ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, लेकिन हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। भागते समय उन्होंने हवाई फायर भी किया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
घायल ग्राम प्रधान को पहले बिसंडा पीएचसी ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल और अंततः मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हमलावरों पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
घायल रामलाल ने आरोप लगाया कि ये हमलावर पहले भी उन पर दर्जनों बार हमला कर चुके हैं। एक बार उन्होंने आरोपित को तमंचे के साथ पुलिस को सौंपा था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की उदासीनता से आरोपितों के हौसले बुलंद हैं।
सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपित राघव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0