बांदाःट्यूशन पढ़ने जा रही बीए की छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

जिले के चिल्ला थाना अंतर्गत दोहतरा गांव के समीप शुक्रवार को सवेरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही बीए की छात्रा को कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पास पड़ोस के लोग ...

Feb 2, 2024 - 02:57
Feb 2, 2024 - 03:08
 0  2
बांदाःट्यूशन पढ़ने जा रही बीए की छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

जिले के चिल्ला थाना अंतर्गत दोहतरा गांव के समीप शुक्रवार को सवेरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही बीए की छात्रा को कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पास पड़ोस के लोग छात्रा को लेकर ड्रामा सेंटर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े:बांदाः प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम, नाबालिग लड़की की 35 वर्षीय युवक से हो गई शादी

चिल्ला थाना अंतर्गत ग्राम डिघवट निवासी खुशी यादव (18) पुत्री रामराज यादव प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही वह दोहतरा गांव के घूरा मोड़ के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर ही बुरी तरह लहूलुहान हो गई। यह देखकर आसपास के लोग घायल छात्रा को लेकर जिले के थाना ट्रामा सेंटर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़े:बिजलीकर्मी को धमकाने गई पूर्व विधायक रामबाई को, कोर्ट ने दी तीन माह की सजा

इस बारे में प्रत्यक्षदर्शी अवधेश कुमार यादव निवासी अतरहट ने बताया कि घूरा मोड़ के पास तेज गति से जा रहे ट्रक ने छात्रा को टक्कर मार कर घायल कर दिया, जिसे हम लोग तुरंत लेकर अस्पताल आए थे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े:बांदाः खेत की रखवाली करने गए किसान की सोते समय डंडा मार कर हत्या

वहीं क्षेत्राधिकारी जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि आज सवेरे लगभग 7.30 बजे एक छात्रा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतका के परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:यूपी का ये Expressway 35 मिनट में ही लखनऊ कानपुर पहुंचा देगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0