बांदा : जल जीवन मिशन में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 युवकों से ठगी

बुंदेलखंड के बांदा, फतेहपुर और मध्य प्रदेश के छतरपुर के 22 बेरोजगार युवकों को जल जीवन मिशन में नौकरी मिल गई...

Jul 24, 2024 - 05:56
Jul 24, 2024 - 06:05
 0  14
बांदा : जल जीवन मिशन में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 युवकों से ठगी

ठगी के शिकार युवकों में बांदा, फतेहपुर और छतरपुर के लाेग शामिल

बांदा। बुंदेलखंड के बांदा, फतेहपुर और मध्य प्रदेश के छतरपुर के 22 बेरोजगार युवकों को जल जीवन मिशन में नौकरी मिल गई। ज्वाइनिंग लेटर पाकर सभी युवक खुशी से झूम उठे। लेकिन जब असलियत सामने आई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सभी युवक एक लाख 20 हजार के हिसाब से 27 लाख 70 हजार रुपये गंवा बैठे थे। ठगी के शिकार एक युवक ने बांदा के मर्का थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े : फिटनेस प्रमाण पत्र न देने पर लापरवाह आरआई और एआरटीओ पर सीएम योगी ने लिया एक्शन

बांदा जनपद के रहने वाले पूरन सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह ने बेरोजगार युवकों को जल जीवन मिशन में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसने बताया कि अगर नौकरी चाहिए तो 1.20 लाख रुपये देना होगा। इसके अलावा फार्म का अलग से 8000 रुपये लगेगा। धीरे-धीरे उसके जाल में 22 युवक फंस गए। सभी ने रुपया जमा कर दिया, फॉर्म भरने की फॉर्मेलिटी की गई। एग्रीमेंट साइन कराए गए। एग्रीमेंट में आरोपी ने साइन किया। अपना आधार कार्ड भी दिया और ज्वॉइनिंग लेटर देते हुए बाकायदा फोटो भी खिंचवाई। लेकिन जब ज्वॉइनिंग लेटर मिलने के बाद भी युवकों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने जानकारी हासिल की। विभाग में गए तो पता चला की ज्वॉइनिंग लेटर फर्जी है। यह सुनते ही सभी काे जालसाजी कर ठगे जाने का खुलासा हुआ।

यह भी पढ़े : खाद्य एवं रसद विभाग का बे भरोसा सर्वर बना राशन डीलर और उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल

ठगी के शिकार युवकों में महेंद्र कुमार, आशीष सिंह, सचिन सिंह, रोहित सिंह, बृजेंद्र सिंह, नितिन सिंह कमलेश कुमार, दिनेश कुमार सोनेलाल पटेल, संतोष कुमार, सत्येंद्र चक्रवर्ती, ऋषभ कुमार, शिव प्रकाश ज्ञान प्रकाश, संतोष राही, पुष्पेंद्र बाबू अच्छे लाल आदि शामिल हैं। यह सभी बांदा फतेहपुर और छतरपुर जनपद के रहने वाले हैं। इनमें से 90 फीसदी युवक बांदा जनपद के रहने वाले हैं। इस संबंध में ठगी का शिकार बने रोहित सिंह पुत्र माता प्रसाद निवासी ग्राम पारा बन्नो बेगम थाना मर्का ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : सरकारी कर्मचारी RSS के कार्यक्रमों में शामिल हो सकेंगे

इस बारे में पीड़ित धाेखाधाड़ी कर ठगी के शिकार रोहित सिंह ने बताया कि मैंने लखनऊ जाकर जल जीवन मिशन के कार्यालय पहुंच कर ज्वाॅइनिंग लेटर दिखाए तब पता चला कि यह फर्जी है। इधर, सोमवार को आरोपी को इस बात की भनक लग गई कि मेरे द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। तब उसने फोन करके मुझे मेरा पैसा वापस करने का आश्वासन दिया। इस बारे में मैंने पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 0